Site icon Image Channels: Visualizing the World's Stories

Jacqueline Fernandez और Kriti Kharbanda ने ‘पोल डांस’ से बटोरी सुर्खियां, वायरल हुआ दोनों का Video

like 1314734 1280

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग रहते हैं. वो फिट रहने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं और साथ फैन्स के बीच इस संबंध में पोस्ट भी शेयर करते हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस पोल डांस (Pole Dance) करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों अभिनेत्रियों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो को शेयर किया है. फैन्स दोनों के वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग तरीकों से इस डांस फॉर्म को कर रही हैं. साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है. दोनों एक्ट्रेस इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. कृति खरबंदा के वीडियो को करीब 2 लाख बार तो जैकलीन फर्नांडिस के वीडियो को करीब ढाई लाख बार देखा जा चुका है. दोनों एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जल्द ही एक के बाद कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उनकी आगामी फिल्मों में ‘सर्कस’, ‘किक 2’, ‘भूत पुलिस’, और बच्चन पांडे शामिल हैं. इतना नहीं जैकलीन जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों में अपने टैलेंट का परचम लहराने वाली हैं. वहीं, कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) फिल्म ’14 फेरे’ में विक्रांत मैसी संग नजर आने वाली हैं. कृति को ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘कारवां’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ ‘हाउसफुल 4’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Exit mobile version