संसद मॉनसून सत्र Live Updates: पेगासस मु्द्दे पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक स्‍थगित

1 min read

आज जब संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो राज्‍यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के चलते राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी.

नई दिल्ली: Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते कार्यवाही बुरी तरह बाधित हुई है.आज जब संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. लगातार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. उधर, हंगामे के चलते राज्‍यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 और फिर दोपहर दो बजे और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे राज्‍यसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सांसद पेगासस जासूसी मामले के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर गर्भगृह में पहुंच गए. इन पोस्‍टरों में ‘प्रधानमंत्री जासूसी करना बंद करो’ और ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ पर लिखा हुआ था. इस हंगामे के चलते उच्‍च सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. दोपहर 2 बजे राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा और कार्यवाही 3 बजे और फिर चार बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. दरअसल, विपक्ष, पेगागस और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हमलावर बना हुआ है. सुबह 11 बजे जब राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति वेंकैया नायडू ने करगिल विजय दिवस पर देश के बहादुर सैनिको को सराहा. सदन में सदस्‍यों ने दो मिनट का मौन रखा. राज्यसभा ने जापान के तोक्यो शहर में चल रहे ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को भी बधाई दी

हंगामे की वजह से उच्च सदन यानी राज्‍यसभा में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया. बैठक शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू शून्यकाल के तहत भाजपा सदस्य सुशील कुमार मोदी का नाम पुकारा और उनसे उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा लेकिन इसी बीच कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों को लेकर दिए गए अपने नोटिसों का जिक्र किया. सभापति ने कहा कि उन्हें नियम 261 के तहत, कामकाज स्थगित कर कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रमुक के तिरूचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय सहित कुछ सदस्यों के नोटिस मिले हैं लेकिन उन्होंने इन नोटिसों को मंजूरी नहीं दी है. नायडू ने कहा कि आज शून्यकाल के तहत अलग अलग मुद्दे उठाने के लिए उन्हें 12 सदस्यों से नोटिस प्राप्त हुए हैं और विशेष उल्लेख भी है. इसके अलावा अन्य कामकाज भी होना है.इस बीच विपक्षी सदस्यों ने अपनी अपनी मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

उधर, स्‍पीकर ओम बिरला को भी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित करने से पहले स्पीकर ने हंगामा करने वालों के प्रति सख्त रुख दिखाया. उन्‍होंने कहा कि सरकार जवाब देना चाहती है, आप जवाब चाहते हैं तो अपनी जगह पर जाएं. बिरला ने कहा, ‘नारेबाजी कर जवाब मांगते हैं फिर जवाब सुनते भी नहीं, यह उचित नहीं है. जनता ने आपको सदन में उनके मुद्दे और समस्याएं उठाने के लिए भेजा है लेकिन जनता के मुद्दे सामने लाने की जगह आप नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं.हंगामे और नारेबाजी से आप लोग सदन की गरिमा को गिरा रहे हैं.हंगामा करने वाले सदस्यों का यह आचरण उचित नहीं है.’

About Author

You May Also Like

More From Author