Petrol, Diesel Prices Today: एक महीने से ज्यादा वक्त बाद सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भी गिरे दाम, जानें क्या है नया रेट

1 min read

Petrol Diesel Prices Today: 18 अगस्त से डीजल के दाम चार बार घटे हैं. हर बार डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इससे पिछले तीन बार में डीजल के दाम तो घटे थे, लेकिन पेट्रोल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

नई दिल्ली: तेल की ऊंची कीमतों की मार झेल रहे आम आदमी को रविवार यानी 22 अगस्त को उस समय राहत मिली जब पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कटौती (Petrol Diesel Price Cut) की गई. लोग पेट्रोल की कीमतों में कमी की लंबे समय से आस लगाए बैठे थे. पिछले एक महीने से अधिक समय में पेट्रोल की कीमतों में की गयी पहली कटौती है. वहीं एक सप्ताह से कम समय में डीजल के दाम चौथी बार घटाए गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम घटकर 101.64 रुपये और डीजल का 89.07 रुपये प्रति लीटर रह गया है. यहां पेट्रोल और डीजल के दोनों के दामों में 20 पैसे की कमी की गई है.

चार प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल का दाम अब घटकर 107.66 रुपये लीटर जबकि डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.13 रुपये लीटर आ गया है. इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमश: 99.32 रुपये और 93.66 रुपये प्रति लीटर रह गया है.

36 दिन में पहली बार बदला पेट्रोल का रेट, हफ्तेभर में 4 बार घटे डीजल के दाम
मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं. इसके बाद देश में वाहन ईंधन के दाम नीचे आए हैं. 18 अगस्त से डीजल के दाम चार बार घटे हैं. हर बार डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इससे पिछले तीन बार में डीजल के दाम तो घटे थे, लेकिन पेट्रोल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. रविवार को पेट्रोल के दाम 36 दिन तक यथावत रहने के बाद पहली बार घटे हैं.

4 मई से 17 जुलाई तक 11 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल
संसद सत्र के दौरान वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. 4 मई से 17 जुलाई तक पेट्रोल कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कई बार बढ़ोतरी के बाद देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था.

About Author

You May Also Like

More From Author