IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

1 min read

IPL 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन रवींद्र जडेजा का शिकार बने हैं.

नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी जो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर अपना 200वां मुकाबला खेल रहे हैं, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल जिन्होंने इस सीजन में राजस्थान को बीते मुकाबलों में धमाकेदार शुरुआत दिलाई, वो इस मैच में बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं हो पाए और तुषाप देशपांडे का शिकार बने. हालांकि, इसके बाद बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला. चेन्नई के लिए यह साझेदारी खतरनाक हो रही थी, लेकिन जडेजा ने आकर पडिक्कल को पवेलियन की राह दिखाकर चेन्नई को मैच में वापसी करवाई. इसके बाद क्रीज पर आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी जडेजा का शिकार बने. सैमसन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन वापस लौटे. इसके साथ ही सैमसन एक अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं होना चाहेगा.

More From Author