एमएम कीरावनी को हुआ कोविड, नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिक कम्पोजर ने कहा- कम्प्लीट बेड रेस्ट पर हूं

1 min read

हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले दिनों किरण खेर के बाद पूजा भट्ट के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। अब फिल्म ‘आरआरआर’ के फेमस सॉन्ग ‘नाटू नाटू’के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी भी इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं।

कोविड एक बार से रफ्तार पकड़ने की तरफ बढ़ चला है और धीरे-धीरे इससे संक्रमित होनेवाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस किरण खेर के बाद पूजा भट्ट के कोविड की चपेट में आने की खबर आई थी और अब फिल्म ‘आरआरआर’ के फेमस सॉन्ग ‘नाटू नाटू’के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

MM Keeravani is down with COVID: जहां कोरोना को लेकर खबरें आनी बंद हो चुकी थी, अब पिछले कुछ समय से लगातार इसके केस बढ़ने लगे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के की लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब हाल ही में अपने सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं।

कहा- मेडिकेशन के साथ कम्प्लीट बेड रेस्ट पर हूं

कीरावनी ने कहा कि सारा उत्साह और सारे एक्साइटमेंट ने मुझे जकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि मैं कोविड से संक्रमित हूं और मेडिकेशन के साथ कम्प्लीट बेड रेस्ट पर हूं।

‘हम हमेशा अमेरिका में अवॉर्ड्स सेरिमनी में जीतते रहेंगे’

उन्होंने ऑस्कर में फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने को मिले अवॉर्ड को याद करते हुए कहा, ‘वो सब एकदम कल्पना की तरह था। हम हमेशा अमेरिका में अवॉर्ड्स सेरिमनी में जीतते रहेंगे। नाटू नाटू को थोड़ा ही समय में दुनिया भर में एक अलग पहचान मिल गई।’

बोले- अब कोई ‘नाटू नाटू’ नहीं बनेगा

उन्होंने ये भी कहा कि अब कोई ‘नाटू नाटू’ नहीं बनेगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी अपने कम्पोजिशन में कुछ भी रिपीट नहीं किया है। आगे भी मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। चाहे ऑफर कितना ही बड़ा क्यों न हो।’

About Author

You May Also Like

More From Author